आखिर...योगी सरकार से क्यों खुश हैं कुम्हार, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट - भारतीय जनता पार्टी
यूपी 2022 विधानसभा का चुनाव (Vidhansabha chunav 2022) नजदीक है. ऐसे में ईटीवी भारत ने कुम्हारीकला का काम करने वाले प्रजापति (कुम्हार) समाज के लोगों से बात की. हमने जाना कि आखिर इस चुनाव में वे कैसा जनप्रतिनिधि चुनना चाहते हैं. तो उन्होंने बताया कि वे वतर्मान की योगी सरकार के कार्यों से खुश हैं और वे एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को ही अपना वोट देना पसंद करेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हमारे लिए मिट्टी कला बोर्ड का गठन किया और मिट्टी कला बोर्ड के माध्यम से हमें इलेक्ट्रॉनिक चाक दिए गए,जिससे उन्हें काम करने में अब काफी सहूलियत होने लगी है. फिर भी इन्होंने बताया कि इस सरकार में भी हम मिट्टी न मिलने की समस्या से बहुत परेशान हैं. सरकार ने हमसे कहा था कि हमें मिट्टी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए पट्टे दिए जाएंगे. लेकिन इन्हें पट्टे नहीं मिले और यह मिट्टी की समस्या से आज भी बहुत परेशान हैं. फिर भी इन्होंने दूसरी सरकारों से तुलना करते हुए इस सरकार को बेहतर बताया.
Last Updated : Oct 31, 2021, 6:48 AM IST