भारतीय भाषा महोत्सव में तीन दिन तक लखनऊ में लगेगा देशी-विदेशी साहित्यकारों का जमावड़ा - lucknow latest news
लखनऊ: कई साल बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़े स्तर पर देशी और विदेशी साहित्यकारों का जमावड़ा लगेगा. 22 से 24 फरवरी तक लखनऊ विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान की तरफ से भारतीय भाषा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. इसमें देश की सभी 22 भाषाओं के विद्वानों के अलावा विदेशी विद्वान भी हिस्सा लेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. महोत्सव का आयोजन उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राज नारायण शुक्ला और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सूर्य प्रसाद दीक्षित की तरफ से आयोजित किया जा रहा है.