प्रयागराज: उच्चतर शिक्षा कार्यालय पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, रिजल्ट जारी करने की मांग - समाजशास्त्र विषय रिजल्ट
प्रयागराज: उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग कार्यालय गेट पर सोमवार को असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विषय का रिजल्ट जारी करने को लेकर के अभ्यर्थी अनशन पर बैठ गए और आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों की मांग है कि जल्द से जल्द समाजशास्त्र विषय का रिजल्ट जारी किया जाए. अभी तक 33 विषयों का अंतिम परिणाम जारी किया जा चुका है, जबकि समाजशास्त्र का इंटरव्यू आठ फरवरी को ही समाप्त हो गया था. लेकिन अब तक परिणाम जारी न हो सका. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला.