किसी को योगी में विश्वास तो किसी को अखिलेश आ रहे रास, जानें क्या है जनता का मूड - लखनऊ की ताजा खबर
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव का सियासी संग्राम शुरू हो चुका है. इसी बीच जनता की नब्ज टटोलने 'ईटीवी भारत' लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन पहुंचा. यहां रोडवेज कर्मचारियों के साथ ही आम यात्रियों से यूपी में सियासी माहौल पर चर्चा की गई. प्रदेश की योगी सरकार अपने कार्यकाल के दौरान जनता की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी है? आगामी चुनावों में जनता योगी सरकार को ही पसंद करेगी या र कोई बदलाव चाहती है? इसे लेकर जनता ने खुलकर अपनी बात रखी. किसी ने वापस योगी को ही मुख्यमंत्री के रूप में लाने की बात कही तो किसी को बदलाव चाहिए और वे अखिलेश को पसंद करते हैं. कांग्रेस को लेकर सबकी एक ही राय रही कि अभी यूपी में काफी कमजोर है, मेहनत करनी होगी. मायावती के शासन को भी आम जनता अच्छा मान रही है.