सर्पमित्र बना खतरों का खिलाड़ी, जान जोखिम में डाल पकड़ा विशालकाय अजगर - अंकित टार्जन ने पकड़ा अजगर
प्रयागराज: खतरनाक और जहरीले सांपों को चुटकियों में काबू में करने वाले संगम नगरी के सर्पमित्र अंकित टार्जन ने एक और कारनामा कर दिखाया. शुक्रवार की देर रात कीडगंज इलाका स्थित मिंटू पार्क के सामने जान हथेली पर रख कर अंकित टार्जन ने 10 फीट के खतरनाक अजगर का रेस्क्यू किया. दरअसल, शुक्रवार की देर रात मिंटू पार्क के सामने एक पेड़ के उपर बैठे इस विशालकाय अजगर पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इसी दौरान किसी ने सर्पमित्र अंकित टार्जन को फोन कर देर रात एक बजे बुला लिया. अंकित ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू शुरू कर दिया. हालांकि, इस दौरान अजगर ने अंकित की तरफ कई दफा झपट्टा मारा, लेकिन अपनी टेक्निक के माहिर अंकित ने उसे काबू में कर लिया. बाद में उसे नैनी के आरएल जंगल में सुरक्षित रिलीज कर दिया.