40 सेकेंड का यह वीडियो कोरोना के प्रति जागरूकता का दे रहा प्रभावी संदेश - त्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये सोशल मीडिया पर कई वीडियो व मैसेज आ रहे हैं. लोगों को जागरूक करने के उद्देशय से बच्चों से लेकर बड़ों तक द्वारा कई बातें बताई जा रही हैं. वहीं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की तरफ से जारी वीडियो मैसेज काफी प्रभाव छोड़ता है. इसमें एक स्कूल जाने वाली बच्ची अपने पापा को पत्र लिखती है. बच्ची अपने संवाद में कहती है कि मैं और मां अपकी कमी को महसूस नहीं कर रहे हैं.आप को मुम्बई से भाग कर आने की कोई जरुरत नहीं है. अगर आप बाहर निकलोगें तो कोरोना जीत जाएगा. बच्ची पत्र लिखते हुए कहती है कि पापा हमें कोरोना को हराना है.