गंगा महोत्सव: गायक अंकित तिवारी के सुरीले गीतों से झूमा बनारस, देखें वीडियो - गायक अंकित तिवारी
वाराणसी में आयोजित गंगा मोहत्सव में कलाकारों ने राजघाट पर सुर, लय-ताल की जुगलबंदी का अनुठा संग्रह पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. पर्यटन विभाग की ओर से गंगा महोत्सव के तीसरे दिन चर्चित गायक अंकित तिवारी पहुंचे तो घाट की सीढ़ियों पर बैठे श्रोताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान गायक अंकित तिवारी ने आशिकी-2 फिल्म का चर्चित गाना 'सुन रहा है ना तू रो रहा हूं मैं... सुनाया तो श्रोता खुद को उनके राग से राग मिलाने से रोक नहीं पाए.