हाथरस में निकाली गई शिव शक्ति संकीर्तन यात्रा, भक्तों की उमड़ी भीड़ - hathras latest news
हाथरस: जिले के कस्बा सिकंदराराऊ पूरा दिन शिव भक्ति में लीन रहा. इस दौरान शिव भक्तों ने शिव शक्ति संकीर्तन यात्रा निकाली, जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया. यह यात्रा नगर के विभिन्न जगहों से होकर गुजरी. महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे से गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज से शुरू हुई संकीर्तन यात्रा नगर के विभिन्न भागों से होकर गुजरी. इस संकीर्तन यात्रा में हजारों शिव व राष्ट्र भक्तों ने भाग लिया. डीजे पर भगवा देशभक्ति के गीतों पर शिवभक्त झूमते रहे. इस दौरान शहीदों को समर्पित 303 फुट का तिरंगा यात्रा का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा.