आजमगढ़ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, मॉडल प्रस्तुत कर दी गयी विज्ञान की जानकारी
आजमगढ़: जिले में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर डायट कार्यालय के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में बच्चों व शिक्षिकाओं ने अपने बनाए हुए मॉडल प्रस्तुत कर विज्ञान की बारीकियों के बारे में लोगों को अवगत कराया. डायट कार्यालय प्रांगण में आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी में जहां छोटे-छोटे बच्चों ने अपने बनाए हुए बड़ी संख्या में मॉडल प्रस्तुत किए. वहीं प्राइमरी की बड़ी संख्या में शिक्षिकाओं ने भी अपने बनाए हुए मॉडल प्रस्तुत किए. शिक्षिका रितु विश्वकर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि विज्ञान दिवस पर इस प्रदर्शनी के माध्यम से हम लोग अपने मॉडल के द्वारा बच्चों को सिखा रहे हैं, जिससे बच्चे विज्ञान का अपने व्यवहारिक जीवन में ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर सकें.