उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

मेरठ की सरधना विधानसभा सीट: चुनावी चौपाल में सरकार की कहीं हो रही तारीफ, कहीं लोग दिखा रहे आईना - etv bharat up news

By

Published : Nov 28, 2021, 3:38 PM IST

मेरठ : विधानसभा चुनावों को लेकर यूपी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राजनीतिक दल अब अपनी रणनीति को जनता के बीच लाकर अधिक से अधिक जनमत को अपने पक्ष में करने में जुट गए हैं. ऐसे में एक आम आदमी भी अपने क्षेत्र, नगर, गांव, गली-मोहल्लों में चुनावी पर चर्चाकर सही दल का चुनाव करने के लिए मन बनाने में जुटता दिखाई दे रहा है. इसी जन के मत को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने रुख किया मेरठ जिले की सरधना विधानसभा क्षेत्र का. गौरतलब है कि सरधना से बीजेपी के विधायक हैं संगीत सोम. ईटीवी भारत के माध्यम से लोग अपने मन की बात कहने में गुरेज नहीं करते. सरकार के कामकाज की तारीफ लोग करते हैं. विधायक ने क्या कुछ कराया, ये भी बताते हैं लेकिन इस बार क्या फिर कमल खिलेगा. सरधना में यही बात जनता के मन की बात के जरिए जनाने की कोशिश की ईटीवी भारत ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details