धनोरा विधानसभा से इस प्रत्याशी को मिला कांग्रेस का टिकट, कहा जीतने के बाद ऐसे करुंगा विकास.. - प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी
अमरोहा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर लगभग सभी पार्टियों की तरफ से प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इसके साथ ही प्रत्याशी भी सक्रिय हो गए हैं. कांग्रेस ने जिले की धनोरा विधानसभा (39) से समरपाल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस प्रत्याशी समरपाल सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. समरपाल सिंह ने कहा कि धनोरा विधानसभा में उनका किसी से मुकाबला नहीं है. क्षेत्र की जनता पर भरोसा है, वो भारी मतों से चुनाव जीतेंगे. इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा विधायक ने पांच साल में कोई विकास कार्य नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी को करारी हार मिलेगी.