गोंडा: महाविद्यालयों में गठित होगा रोड सेफ्टी क्लब, छात्र करेंगे लोगों को जागरूक - रोड सेफ्टी क्लब
गोंडा: प्रशासन के प्रयासों के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति जस की तस बनी हुई है. सरकार ने इसके लिए अलग तरह की कोशिश शुरू की है, जिसके तहत रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया जाएगा, जो लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करेंगे. इसमें स्वयंसेवी संस्था व महाविद्यालयों का भी सहयोग लिया जाएगा. यह क्लब महाविद्यालयों में ही बनाया जाएगा. इसमें कॉलेज छात्रों को प्रशिक्षित कर उन्हें इस अभियान से जोड़ा जाएगा. इस बाबत आरटीओ प्रवर्तन राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी मंडल मुख्यालय में अंडर ग्रेजुएट कॉलेज में इस रोड सेफ्टी क्लब का गठन होना है. इसका उद्देश्य है कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए.