मऊ: वेतन न मिलने पर बिजली विभाग के खिलाफ संविदा कर्मियों का प्रदर्शन - protest of electricity workers in mau
मऊ जिले में बिजली विभाग मुख्यालय पर गुरुवार को बिजलीकर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इन बिजलीकर्मियों को बीते नवंबर माह से मानदेय (वेतन) नहीं मिला है. मानदेय न मिलने से नाराज संविदा कर्मियों ने बिजली विभाग कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बिजलीकर्मी सूर्यदेव पांडेय ने बताया कि चेयरमैन यूपी पीसीएल का आदेश है कि संविदा कर्मियों के बकाया मानदेय का भुगतान होली पर्व से पहले किया जाए, लेकिन जनपद के अधिशासी अभियन्ता भुगतान करने में लापरवाही कर रहे हैं.