मऊ: लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस की अनोखी सजा - लॉकडाउन के खिलाफ कार्रवाई
मऊ: देशभर में कोरोना संकट से निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों को तमाम लोग ताक पर रखकर घर से निकल रहे हैं. इन सबके बीच मऊ प्रशासन ने अनोखी पहल की है. दरअसल बिना काम घर से निकले लोगों को प्रशासन ने उठक-बैठक करवाकर हिदायत दी. लॉक डाउन की स्थिति में केवल जरूरी कार्य के लिए ही लोगों को बाहर निकलने का आदेश है. ऐसे में जो युवक बाहर मस्ती के लिए निकल रहें हैं उन्हें पुलिस नए तरीके से सजा दे रही है.