कोरोना के बाद डेंगू का कहर, फैजुल्लागंज बन रहा हॉटस्पॉट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के कहर के बाद अब डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. लखनऊ की उत्तरी विधानसभा का फैजुल्लागंज में हालात बदहाल होते जा रहे है. आलम यह है कि छोटे-छोटे बच्चे हाथों में तख्तियां लिए अब विधायक और मेयर से साफ सफाई की गुहार लगा रहे है. हालांकि, उत्तरी विधानसभा के विधायक नीरज बोरा का दावा है कि पर्याप्त कार्य किए जा रहे हैं और जल्द ही डेंगू की रोकथाम कर ली जाएगी, लेकिन फैजुल्लागंज के निवासियों ने ईटीवी भारत से बयान की जमीनी हकीकत. लखनऊ में अब तक 512 मरीज़ों में सबसे ज़्यादा प्रभावित फैजुल्लागंज के निवासी हैं.