मथुरा: लट्ठमार होली पर कलाकारों ने जमकर बिखेरे रंग - मथुरा खबर
मथुरा में शुक्रवार को कृष्ण जन्मभूमि पर लट्ठमार होली का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न जनपदों से आए कलाकारों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. राधा-कृष्ण की लीलाओं को कलाकारों द्वारा इस तरह से प्रस्तुत किया गया कि लोगों को लग रहा था कि जैसे उनके नटखट नंदलाल उनके सामने ही लीलाएं कर रहे हैं. वही देश विदेश से आए श्रद्धालु भी कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों पर जमकर थिरके. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बताया कि कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां इतनी संजीव लग रही थी कि लग रहा था कि जैसे उनके नटखट नंदलाल कान्हा सामने ही लीलाएं कर रहे हो.