पद्म सम्मान में दिखा यूपी का दम, इन हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित - यूपी में पद्मश्री
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई, जिनमें कुल 141 लोग शामिल हैं. इन 141 हस्तियों में 7 को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है. इन पद्म पुरुस्कारों में उत्तर प्रदेश की हस्तियां शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं उत्तर प्रदेश की इन हस्तियों पर.