प्रधानमंत्री आवास में धांधली की शिकायत पर बुजुर्ग को पीटा, वीडियो वायरल - old man beaten up in kannauj
कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सराय गुर्जरमल नई बस्ती गांव के एक बुजुर्ग को प्रधानमंत्री आवास में धांधली की शिकायत करना महंगा पड़ गया. नई बस्ती गांव निवासी नरेश चंद्र ने प्रधानमंत्री आवास आवास योजना के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा अपात्रों को आवास आवंटित करने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी. एडीओ पंचायत मामले की जांच करने के लिए गांव पहुंचे थे. इससे नाराज ग्राम प्रधान रवि कोरी उर्फ अंकित ने अपने कुछ साथियों के साथ बीते बुधवार शाम बुजुर्ग के घर धावा बोल दिया और उसको पीटा. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित ने ग्राम प्रधान व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर बुजुर्ग को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा. साथ ही मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.