बुलंदशहर: मातृ पूजन कार्यक्रम का किया गया आयोजन, बलिकाओं ने लिया हिस्सा - मातृ पूजन कार्यक्रम
बुलंदशहर: जिले में मातृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बालिकाओं ने अपनी माताओं की आरती उतारी. वहीं संस्कारशाला के नाम से कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान जिले की कई संस्थाओं से जुड़े लोगों ने इसमें अपनी भागीदारी निभाई तो वहीं बालिकाओं में खासा उत्साह देखा गया. बालिकाओं को उनके कर्तव्य याद दिलाए गए. नई पीढ़ी को क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इन सभी बातों पर विस्तार से चर्चा की गई.