संत कबीर नगर: नदी के बीचोबीच फंसे बंदर, ग्रामीण पहुंचा रहे खाने की सामग्री - uttar pradesh news
संत कबीर नगर : जिले में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. इसी बीच मगहर में आमी नदी के बीचो-बीच पेड़ों पर 50 से अधिक की संख्या में काले बंदर फंस गए हैं. भूख प्यास से तड़प रहे इन बंदरों के लिए यहां के ग्रामीण फरिश्ते बन गए हैं. ग्रामीणों की मदद से युवाओं की टोली नदी में तैरकर बंदरों तक खाने की सामग्री पहुंचा रही है. जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि डीएफओ को निर्देशित किया गया है कि बंदरों के लिए खाद्या सामग्री तत्काल मुहैया कराई जाए. उनको बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम भेजी जाए.