उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

मेरठ की सिवालखास-43 सीट से भाजपा विधायक अपने कार्यों के लिए खुद को दे रहे "DISTINCTION" - सिवालखास विधानसभा

By

Published : Oct 19, 2021, 4:02 PM IST

मेरठ: जिले की सिवालखास विधानसभा पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है. विधानसभा चुनाव 2017 में सिवालखास विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर के बीच भाजपा के जितेंद्रपाल सतवाई विधानसभा पहुंचने में सफल हुए थे. सपा रालोद के साझा प्रत्याशी दूसरे जबकि बीएसपी केंडिडेट यहां तीसरे पायदान पर था. ईटीवी भारत ने सिवालखास MLA जितेंद्रपाल सतवाई से खास बातचीत की. MLA जितेंद्रपाल कहते हैं कि जब वो चुनाव में गए तो उन्होंने देखा कि जनप्रतिनिधि लोकल नहीं होते थे. वो जनता के बीच नहीं रहते थे. विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए वो हमेशा आसानी से उपलब्ध रहते हैं. बता दें कि विधायक का गांव सतवाई है और गांव में ही विधायक निवास करते हैं. बकौल विधायक सरकार की हर योजना को जनता के बीच तक पहुंचाने का काम उन्होंने किया है. सिवालखास विधानसभा मेरठ जिले के अंतर्गत आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details