मेरठ दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर का दावा : 2017 से पहले नहीं हुआ था विकास, हर गांव में कराए कार्य - विधायक सोमेंद्र तोमर
मेरठ : मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक सोमेंद्र तोमर से ETV BHARAT ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कोविडकाल में हर ज़रूरतमंद तक मोदी रसोई, योगी रसोई के माध्यम से भोजन व खाद्य सामग्री पहुंचाई गई. विधायक ने कहा कि पश्चिम के लोग जानते हैं. वह सही समय पर सही निर्णय लेंगे. बता दें कि मेरठ दक्षिण विधानसभा से विधायक सोमेंद्र तोमर ने बीएसपी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री हाजी याक़ूब को पटखनी देकर जीते थे. विधायक का कहना है कि मेरठ क्रांति की धरा है. पश्चिमी यूपी की राजधानी के रूप में मेरठ जानी जाती है. लेकिन 2017 से पहले सड़क, स्वास्थ्य सेवाएं, स्पोर्ट्स व्यापार सब कुछ बदहाल थे. सीएम योगी के नेतृत्व और पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देशन में प्रयास किए गए हैं कि बदलाव हों. उन्होंने कहा कि ODOP (एक जिला एक उत्पाद) के तहत मेरठ के स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को सम्मिलित किया गया ताकि व्यापारियों को प्रोत्साहन मिल सके.
Last Updated : Oct 10, 2021, 10:48 PM IST