ललितपुर: शहर में धूमधाम के साथ निकाली गई शिव बारात - शिव बारात
ललितपुर में में आज प्रजापति समाज के लोगों ने भगवान शिव की बरात बड़े ही धूमधाम से शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली. शिव जी की बरात धर्मशाला से प्रारंभ होकर घंटाघर, चौबयाना, नदीपुरा होते हुए वापस धर्मशाला पर जाकर समाप्त हुई. यहां पर सभी बरातियों को प्रसाद का वितरण किया गया. सैकड़ों महिला, पुरुष, युवक और युवतियां भगवान शिव के बराती बनें.