उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

प्रयागराज: शिव बरात में उमड़ा पूरा शहर, खूब झूमें 'भूत-प्रेत' - उत्तर प्रदेश समाचार

By

Published : Feb 21, 2020, 6:52 PM IST

प्रयागराज: लोकनाथ मिलन संघ की ओर से शहर में भगवान शिव की बरात निकाली गई. इसमें शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. बैंड बाजा और हाथी-घोड़े के साथ नाचते-गाते बराती शहर के जिस भी सड़क से गुजरे, भगवान शिव के भक्तों ने पुष्प वर्षाकर न सिर्फ बारातियों का स्वागत किया, बल्कि खुद भी बरात का हिस्सा बनें. सबसे बड़ा आकर्षण बरात में साथ-साथ चलने वाले देव दानव, भूत-प्रेत, पशु-पक्षी थे. यह शिव बरात जहां-जहां से गुजरी, खचाखच भीड़ देखने लायक थी. यह बरात कल्याणी देवी मंदिर पर जाकर समाप्त होती है. इस दौरान एक भव्य भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details