प्रयागराज: शिव बरात में उमड़ा पूरा शहर, खूब झूमें 'भूत-प्रेत' - उत्तर प्रदेश समाचार
प्रयागराज: लोकनाथ मिलन संघ की ओर से शहर में भगवान शिव की बरात निकाली गई. इसमें शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. बैंड बाजा और हाथी-घोड़े के साथ नाचते-गाते बराती शहर के जिस भी सड़क से गुजरे, भगवान शिव के भक्तों ने पुष्प वर्षाकर न सिर्फ बारातियों का स्वागत किया, बल्कि खुद भी बरात का हिस्सा बनें. सबसे बड़ा आकर्षण बरात में साथ-साथ चलने वाले देव दानव, भूत-प्रेत, पशु-पक्षी थे. यह शिव बरात जहां-जहां से गुजरी, खचाखच भीड़ देखने लायक थी. यह बरात कल्याणी देवी मंदिर पर जाकर समाप्त होती है. इस दौरान एक भव्य भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा.