मथुरा: लॉकडाउन का मंदिरों में सेवायतों की रोजी-रोटी पर दिखने लगा है असर - lockdown effect in mathura
मथुरा: कोविड-19 का असर मंदिर के सेवायतों की रोजी-रोटी पर पड़ने लगा है. मथुरा में डेढ़ महीने से मंदिर के कपाट बंद है. मंदिर में कोई भी चढ़ावा नहीं आ रहा. मंदिर में ठाकुर जी की सेवाएं नियमित रूप से चल रही है, लेकिन मंदिर सेवायतों की रोजी-रोटी पर संकट आ चुका है. मंदिर के सेवायत उधार मांगकर अपनी रसोई का खर्चा चला रहे हैं. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने देश-दुनिया भर में हाहाकार मचा रखा है. लाखों लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. शहर के आर्मी एरिया स्थित कैंट काली देवी मंदिर में कोविड-19 के चलते भगवान के सेवायतों पर रोजी-रोटी का संकट है.