यहां लॉकडाउन में खुलेआम बेची जा रही शराब, वीडियो वायरल - कानपुर समाचार
कानपुर में भी रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है. कानपुर महानगर में भी सुबह से रोड पर सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन कानपुर में शराब माफिया लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए. यह मामला थाना क्षेत्र चकेरी के ओम पुरवा इलाके का है. यहां पर बोरियों में भरकर शराब ज्यादा दामों में बेची जा रही है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. शराब माफिया पर पुलिस प्रशासन का भी खौफ नजर नहीं आ रहा.