बरसाना में बरसा लट्ठमार होली का रंग, जमकर थिरके देश-विदेश के श्रद्धालु - mathura lathmar holi
मथुरा के बरसाना में बुधवार को लट्ठमार होली खेली जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए देश के साथ विदेशों से भी भारी संख्या में लोग होली खेलने के लिए पहुंचे हैं. वहीं बरसाना में बस स्टैंड के पास लोग होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. झूमते गाते लोग ढोल की थाप पर खूब थिरक रहे हैं. वहीं दूरदराज से आए कलाकार होली के रसिया गीत गाकर लोगों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं. चहुओर फैला हुआ रंग और गुलाल दिखाई दे रहा है. बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली आज यानि बुधवार को श्री लाडली राधा रानी मंदिर में खेली जा रही है. कलाकारों द्वारा होली के रसिया गाना गाकर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी गई और ब्रज की छवि को उकेरने का प्रयास किया गया. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने इसका लुफ्त उठाया.