महराजगंज: प्राचीन शिव मंदिर पर भक्तों का लगा रहा तांता, मांगी मन्नते - महराजगंज के प्राचीन शिव मंदिर
महराजगंज के प्राचीन शिव मंदिर कटहरा की मान्यता राजा-महाराजाओं के जमाने से चली आ रही है. ऐसा माना जाता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मन्नते पूरी होती हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा भोले के दरबार में बड़ी संख्या में भक्तों ने हाजिरी लगाई. आस्था के सागर में सराबोर भक्तों ने शिवलिंग पर बेल पत्र, दूध और जल चढ़ाकर अपने सुखमय जीवन की कामना की.