प्रियंका गांधी के एंड्रॉयड मोबाइल व इलेक्ट्रिक स्कूटी के दांव पर जानिए क्या कहती हैं मेरठ की छात्राएं - प्रियंका गांधी का एंड्रायड फोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वायदा
मेरठ : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाडरा के गुरुवार को ट्वीट एंड्रायड मोबाइल और इलेक्ट्रिक स्कूटी देने के चुनावी दावों और वायदों के बीच इस बात की चर्चा सियासी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक इस बात की चर्चा जोरों पर रही. मेरठ में भी प्रियंका गांधी के इस एलान पर चर्चा आम रही जिसमें जनता के कांग्रेस को कुर्सी देने पर इंटर पास बालिकाओं को एंड्रॉयड मोबाइल, ग्रेजुएट छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने की बात कही गई है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने मेरठ में छात्राओं से चर्चा की और जानना चाहा कि प्रियंका के इस सियासी वायदे और दावे को लेकर वह क्या सोचती हैं.