उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

जैदपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया बोले- प्रियंका गांधी ने जो कहा करके दिखाया - zaidpur assembly seat

By

Published : Jan 15, 2022, 5:21 PM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 6 विधानसभाओं वाले बाराबंकी जिले की 4 सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. इन चार नामों में दो महिलाएं हैं और दो पुरुष हैं. पुरुषों में युवाओं को तरजीह दी गई है. यहां की जैदपुर सुरक्षित विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद रहे पीएल पूनिया के युवा पुत्र तनुज पूनिया को उम्मीदवार बनाया गया है. हालांकि तनुज पूनिया को पहले से ही जैदपुर सुरक्षित सीट पर प्रत्याशी बनाये जाने का पूरा भरोसा था. तनुज पूनिया वरिष्ठ कांग्रेसी और राज्यसभा सांसद रहे पीएल पूनिया के पुत्र हैं. इंजीनियरिंग की डिग्री धारक तनुज पुनिया ने नौकरी कर सेवा करने की बजाय राजनीति के जरिये जनसेवा करने का मन बनाया और राजनीति में आ गए. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें जैदपुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया लेकिन तनुज भाजपा से हार गए.वर्ष 2019 में तनुज ने लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन कामयाबी नही मिल सकी. वर्ष 2019 में एक बार फिर तनुज जैदपुर से उपचुनाव में प्रत्याशी बने, लेकिन फिर से उनकी किस्मत ने साथ नही दिया. अब एक बार फिर से 27 फरवरी को होने जा रहे मतदान के लिए दिन रात एक कर क्षेत्र की जनता को अपने पाले में करने में लगे तनुज पूनिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. तनुज का कहना है कि प्रियंका गांधी ने जो कहा था वो करके दिखाया है. पहली सूची में जिन 125 लोगों को टिकट दिया गया है उसमें 50 सीटें महिलाओं को दी गई हैं.तनुज का कहना है कि प्रियंका गांधी इस चुनाव को जाति-धर्म से हटाकर मुद्दों पर ले आई हैं. इस वक्त चल रही राजनीतिक उठापटक पर तनुज का कहना है कि भाजपा के साथ यही होना था.पेश है बातचीत के अंश....... इसे भी पढ़ें- बनारसी दीदी: बनारस के दिव्यांगों की गुहार...रोजगार दो सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details