मऊ: 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश, थाने में भरा पानी - मऊ खबर
मऊ जिले में पिछले 24 घंटे से रुक रुक कर हो रही बारिश से जलभराव की समस्या सामने आने लगी है. जिले के चिरैयाकोट थाना परिसर में जलभराव से बैरक के अंदर पानी घुस गया है. थाना परिसर से लेकर सिपाही के बैरक और आवास में बारिश का पानी भर गया है. जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलभराव की समस्या हुई है. सिपाहियों के बैरेक से लेकर पूरे थाना परिसर में पानी से लबालब भरा हुआ है.