सुलतानपुर: सिपाहियों की जर्जर बैरक देख आईजी जोन ने अफसरों को दी नसीहत - सुलतानपुर
सुलतानपुर में आईजी जोन अयोध्या डॉ. संजीव गुप्ता सोमवार की रात जिला मुख्यालय पहुंचे. गोसाईगंज थाने के मुआयने के बाद वे सीधे नगर कोतवाली पहुंचे, जहां पर एसपी ग्रामीण शिवराज, सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ल, नगर कोतवाल ओमवीर सिंह के साथ मौका मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने खानपान व्यवस्था और बैरक की स्वयं पड़ताल कर अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बैरक में सिपाहियों के लिए खराब व्यवस्था और कोतवाली नगर थाने में बाहरी लोगों के छप्पर रखे जाने पर कड़ा एतराज जताया. आईजी डॉ. गुप्ता बोले कि व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करिए. साथ ही कहा कि क्यों नहीं इन भवनों को कंडम घोषित करते हैं.