कोरोना संकटकाल में इस तरह दें नशे को पटखनी! - नशामुक्ति के तरीके
लखनऊ: लॉकडाउन का वक्त है और बाजार में तंबाकू पदार्थ उपलब्ध नहीं है. इस हाल में इसके तलबगारों का बुरा हाल है. ये सही वक्त है कि इन बुरी आदतों से छुटकारा पा लिया जाए. अगर आप तंबाकू छोड़ने का मन बना रहे हैं, तो खुद को रोकिये मत. आइए हम साथ मिलकर कोरोना के साथ ही नशे के खिलाफ भी इस तरह जंग छेड़ दें.
Last Updated : Apr 20, 2020, 8:58 PM IST