राजधानी मे हुई होलिका दहन, अबीर गुलाल लगाकर लोगों ने दी होली की बधाई - लखनऊ
लखनऊ में सोमवार को सूर्यास्त के बाद शुभ मुहूर्त पर होलिका दहन हुआ. होलिका दहन के बाद लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी. राजधानी में 2595 जगहों पर होलिका दहन हुआ. राजधानी के राजाजीपुरम, आलमबाग, पारा, कृष्णा नगर, मानक नगर समेत कई क्षेत्रों में होलिका दहन हुआ. होलिका दहन के लिए भद्रा दोपहर 1:55 से समाप्त हो गई थी. शाम 6:23 से लेकर 7:55 तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त था. राजधानी के कई इलाकों में होली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर होलिका दहन स्थान पर पुलिस मुस्तैद दिखी.