थूक कर रोटी बनाने के मामले ने पकड़ा तूल, हिंदू संगठनों ने किया विरोध - मेरठ समाचार
मेरठ: मेरठ जनपद में एक बार फिर सगाई समारोह में थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ चुका है. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने इसे रोटी जेहाद बताते हुए जमकर हंगामा काटा. इतना ही नहीं हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आरोपी का पुतला भी फूंका. प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपी नौशाद के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की. ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता. बता दें कि इसके पहले फरवरी में भी मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. इसके बाद हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल किया और आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई भी की गई.