अम्बेडकर नगर: कंपनी के उत्पीड़न से परेशान स्वास्थ्यकर्मी धरने पर बैठे - health workers protest in ambedkar nagar
कंपनी की मनमानी से परेशान कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया. धरना दे रहे कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें न तो वेतन मिल रहा और न ही ओवर टाइम करने पर उसका भुगतान ही दिया जा रहा है. कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नीरज गौड़ का कहना है कि प्रदेश नेतृत्व के आह्नान पर शांति पूर्वक धरना दिया जा रहा है. कंपनी हमें न तो ओवर टाइम का भुगतान कर रही और न ही वेतन दे रही है. उन्होंने कहा कि यदि शुक्रवार तक फैसला नहीं होता तो वे सभी लोग चक्का जाम करेंगे.