चंदौली: नेत्र शिविर के माध्यम से सैकड़ों मरीजों का हुआ इलाज, निशुल्क बांटी गई दवाएं व चश्मा - चंदौली ताजा समाचार
गरीबों की आंखों का इलाज कर उनकी रोशनी वापस लाने के साथ ही जिंदगी में नया उजाला भरने के मकसद से चंदौली में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ सीएमओ ने फीता काटकर किया. इस कैम्प में सैकड़ों लोगों की आंखों की जांच की गई. साथ ही चश्मा व दवा का वितरण भी किया गया. यही नहीं कुछ मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया गया. इस दौरान सीएमओ डॉ. आर.के. मिश्रा ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए, ताकि गरीबों के जीवन में भी उजाला लाया जा सके.