बैलगाड़ी पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे पूर्व सांसद अक्षय यादव, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मच गई अफरा-तफरी - पूर्व सांसद अक्षय यादव
यूपी के फिरोजाबाद में केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ता इन दिनों आंदोलन चला रहे हैं. इसी आंदोलनों के क्रम में शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं का पैदल मार्च था. इस पैदल मार्ग के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता बैलगाड़ी पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन बैलगाड़ी सपा नेताओं का वजन न सह सकी और टूट गई. बैलगाड़ी के टूटते सपा नेता में अफरा-तफरी मच गई .गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है. बाद में सपा नेताओं ने पूर्व सांसद अक्षय यादव (Former SP MP Akshay Yadav ) को बैलगाड़ी से बाहर निकाल कर सुरक्षित किया और फिर पैदल मार्च शुरू किया गया इस घटना से सपा के आयोजन में काफी देर से अफरा-तफरी का आलम रहा.
Last Updated : Oct 23, 2021, 6:27 PM IST