चलती कार बनी आग का गोला, धू-धूकर जलने का वीडियो वायरल - मथुरा में कार में लगी आग
मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार धू-धूकर लग गई. कार सवार चालक ने आग की लपटों से घिरी हुई कार से बमुश्किल कूदकर जान बचाई. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में इलाकाई पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से कार में लगी आग बुझाई.