दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 4 AC कोचों में लगी आग - दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस
उधमपुर से दुर्ग जा रही 'दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस' के करीब चार एसी कोचों में शुक्रवार तीन बजे के करीब मुरैना के हेतमपुर के पास आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रेन को हेतमपुर स्टेशन के पास रोक दिया गया. हालांकि जल्द ही कोचों को अन्य कोचों से अलग कर दिया गया. साथ ही आग को बुझाने के लिए मुरैना व धौलपुर से फायरब्रिगेड भी बुलाई गई है. गनीमत रही कि हादसे में सभी ट्रेन यात्री सुरिक्षत हैं.