किसान को मृत दिखाकर जमीन कर दी गई दूसरे के नाम, तहसीलदार ने समाप्त कराया अनशन - अनशन
यूपी के हरदोई जिले में जीवित किसान को मृत दिखाकर दूसरे किसान के नाम उसकी जमीन अंकित कर दी गई थी. इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन ने अनशन शुरू कर दिया. सोमवार को तहसीलदार रामवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर किसान श्रीकृष्ण को उसके नाम अंकित जमीन की खतौनी दी, जिसके बाद यह अनशन समाप्त कराया गया. तहसीलदार ने माना कि गलती से नाम अंकित हो गया था, जिसे सही कर दिया गया है. फिलहाल खतौनी में अपना नाम दर्ज पाकर किसान के चेहरे पर खुशी लौट आई है.