जब ऊर्जा मंत्री ने गाया ब्रजभूमि का गीत, देंखे वीडियो - ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गाया गाना
योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बुधवार शाम मथुरा में गायक के रूप में दिखाई दिए. उन्होंने विश्राम घाट पर वाद्य यंत्रों के साथ फिल्म ब्रजभूमि का गीत गाया. श्रीकांत शर्मा विश्राम घाट पर सजे मंच पर पहुंचे और अपने समय की प्रसिद्ध फिल्म ब्रजभूमि के गीत चारों धामों से निराला ब्रज धाम का गायन किया.