दुधवा जंगल से निकले हाथियों के झुंड ने खीरी के गावों में मचाया उत्पात, दहशत में ग्रामीण - लखीमपुर खीरी लेटेस्ट न्यूज
लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व से निकले जंगली हाथी खीरी के निघासन तहसील के गांवों में पहुंच गए हैं. यहां इन हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया तो खेतों में फसलों को भी रौंद दिया. ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने की कोशिश की पर हाथी टस से मस नहीं हुए. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पटाखे दाग कर हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ना शुरू किया. कुछ ही समय बाद हाथियों का एक अन्य झुंड चिल्ला पुरवा गांव के खेतों में आ गया. जिसे ग्रामीण और वन विभाग की टीम साथ मिलकर भगाने में लगी है. बता दें कि जंगली हाथियों के आने से गांव वाले बेहद परेशान हैं. दुधवा टाइगर बफर जोन के डिप्टी डायरेक्टर सुन्दरेशा ने कहा है कि लोग हाथियों को छेड़े नहीं और देखे जाने पर वन विभाग को सूचना दें.