आगरा: गाना गाकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहा दिव्यांग - यूपी में कोरोना वायरस
आगरा: संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस (कोविड-19) से संघर्ष कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया है. वहीं यूपी के आगरा जिले की एतमादपुर विधानसभा के चंद्र प्रकाश कुशवाहा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चंद्र प्रकाश द्वारा कोरोना वायरस की उत्पत्ति से लेकर किन-किन देशों में महामारी फैल रही है. साथ ही भारत के प्रधानमंत्री द्वारा किए गए भारत की संपूर्ण भारत में लॉकडाउन की बात भी बताई गई है. कोरोना से हम अपने आप को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं. यह बात भी गाने के माध्यम से बताई गई है.