शाकुंभरी देवी मेले में सैलाबी सितम, भारी संख्या मे फंसे श्रद्धालु, देखें वीडियो - shakumbhari devi fair in saharanpur
यूपी के सहारनपुर में देर रात से पहाड़ों ओर मैदानी इलाको में हो रही बारिश की वजह से शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित माता शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर और उसके आस पास अचानक बारिश का पानी पहाड़ों से होते हुए नीचे आ गया. जिसके कारण यहां बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए और भारी संख्या में माता के दर्शन करने आये श्रद्धालु और उनके वाहन यहां फंस गए. तस्वीरों में आप साफ देख सकते है कि श्रद्धालु कैसे बहाव के बीच से निकल रहे और उनके ट्रक्टर ट्रॉली ओर अन्य वाहन फंसे हुए हैं. माता शाकुंभरी देवी में नवरात्र के पहले दिन से लेकर चौदस तक मेला चलता है. इस मेले में यूपी, हरियाणा, पंजाब के लाखों श्रद्धालु यहां माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.