एटा: महाशिवरात्रि पर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, चढ़ाया गया 1 कुंतल 35 किलो का घंटा
एटा: महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के ऐतिहासिक कैलाश मंदिर से लेकर विभिन्न मंदिरों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा. शिव के दरबार में पहुंचे भक्तों की श्रद्धा भी ऐसी कि कोई जल से भगवान का अभिषेक कर रहा था, तो कोई दूध चढ़ा रहा था. वहीं कैलाश मंदिर में श्रद्धा का भाव लिए भक्तों ने 1 कुंतल 35 किलो का घंटा भी चढ़ाया. लेखक कृष्ण प्रभाकर उपाध्याय के मुताबिक इस संसार में जो विवाह संस्कार है और उसमें एक-दूसरे से वचन मांगे जाते हैं. वह भगवान शिव की देन है. जिस स्वर से हम आपस में बात करते हैं. वह शिव के डमरू से निकला हुआ है. इतना ही नहीं, शिव के परिवार का जो स्वरूप है, उससे विभिन्न विचार के लोग किस संतुलन के साथ रह सकते हैं.