महराजगंज में कांग्रेसियों ने गृहमंत्री का पुतला फूंककर किया प्रदर्शन - महराजगंज ताजा समाचार
दिल्ली हिंसा के विरोध में महराजगंज के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश पाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जिले के सक्सेना चौक पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद पंकज चौधरी के धनेवा स्थित आवास के सामने जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला फूंककर आक्रोश प्रकट किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने कहा कि सीएए को लेकर हो रहे विरोध के दौरान हिंसा हो रही है और लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन सरकार सीएए को वापस लेकर हालात पर काबू नहीं पाना चाह रही है. कांग्रेसियों ने नैतिकता के आधार पर गृहमंत्री से इस्तीफा देने की भी मांग की. जिलाध्यक्ष अवनीश पाल ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में लगातार आम आदमी मारे जा रहे हैं, लेकिन गृहमंत्री के ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा है.