फर्रुखाबाद में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, सांसद प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन - फर्रुखाबाद में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
फर्रुखाबाद जिले में कांग्रेसियों ने किसान जन जागरण अभियान के तहत बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपकर किसानों की स्थिति में सुधार लाने की मांग की. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार ने कहा कि तमाम घोषणाओं के बाद भी भारतीय जनता पार्टी किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है. किसानों का कर्ज माफ हो और बिजली का बिल हाफ हो. बीजेपी सरकार में किसान परेशान और असहाय हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने किसानों के हितों के लिए किसान आयोग का गठन किए जाने की मांग की