जौनपुर: कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया निरीक्षण - commissioner deepak agarwal reached jaunpur
जौनपुर: एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे वाराणसी मंडल के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार का निरीक्षण किया. कमिश्नर ने निरीक्षण के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में वरासत अभियान के तहत किसानों को वरासत बांटने का काम किया. दीपक अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभिलेखा विभाग कलेक्ट्रेट का एक महत्वपूर्ण विभाग है. कमिश्नर ने जिलाधिकारी द्वारा चलाए जा रहे वरासत अभियान एवं जल संरक्षण अभियान की सराहना की. साथ ही जिलाधिकारी द्वारा गरीबों एवं किसानों को अभियान से लोगों को जोड़ने की बात भी कही.