लखनऊ के व्यापारी बोले- इस बार के चुनाव में 'हिन्दू-मुस्लिम' में नहीं बंटेगा वोट, काम के आधार पर होगा मतदान - चुनावी चौपाल
यूपी में भले ही सर्दी का मौसम है, लेकिन चुनावी तापमान बढ़ा हुआ है. 2022 के विधानसभा चुनाव की वोटिंग के चंद दिन ही शेष हैं. इस चुनावी समर में सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहीं हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम यूपी की राजधानी लखनऊ के निषादगंज क्षेत्र में कुछ व्यापारियों से बातचीत की. बातचीत के दौरान आगामी चुनाव में शामिल होने वाले अहम मुद्दे व जातिगत फैक्टर के विषय पर चर्चा हुई. बातचीत के दौरान कुछ मुस्लिम व्यापारियों ने कहा कि अगली बार का चुनाव विकास कार्यों के आधार पर होगा. इस बार का मतदाता जाति और धर्म से ऊपर उठकर वोट करेगा. प्रत्याशी किसी भी जाति-धर्म का हो, उसे काम के आधार पर ही वोट मिलेगा. बता दें, कि लखनऊ के निषादगंज क्षेत्र में 700 से अधिक दुकानें हैं. यह लखनऊ का मुस्लिम बाहूल्य इलाका है.